
Bangladesh vs Sri Lanka, World Cup 2023 LIVE Score: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप ब्लॉकबस्टर मुकाबलों का दौर जारी है. आज (6 नवंबर) वर्ल्ड कप में 1996 की चैम्पियन श्रीलंका का सामना बांग्लादेश से है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में है. मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस मुकाबले से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए…
श्रीलंका की पारी की हाइलाइट्स:
पहला विकेट: कुसल परेरा (4) आउट शोरिफुल इस्लाम, 5/1
श्रीलंका और बांग्लादेश का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. बांग्लादेश पूरी तरह सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुका है, वहीं श्रीलंका की उम्मीदें भी लगभग समाप्त हो चुकी हैं. मौजूदा वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम ने सात में से केवल दो मैच जीते हैं. जबकि बांग्लादेश को इकलौती जीत अफगानिस्तान के खिलाफ मिली थी. उसके बाद बांग्लादेश लगातार छह मुकाबले हार चुका है.
मुकाबले के लिए श्रीलंका की प्लेइंग-11 में दो बदलाव हुए. कुसल परेरा और धनंजय डिसिलिवा अंदर आए. वहीं दिमुथ करुणारत्ने और दुशान हेमंथा को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली. दूसरी ओर बांग्लादेश ने प्लेइंग-11 मुस्तफिजुर रहमान की जगह तंजीम हसन शाकिब को शामिल किया.
Advertisement
श्रीलंका की प्लेइंग-11: पथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान/विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डिसिल्वा, महीश तीक्ष्णा, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका.
बांग्लादेश की प्लेइंग-11: लिटन दास, तंजीद हसन, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शंतो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, तौहीद हृदोय, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन शाकिब, शोरिफुल इस्लाम.