October Auto Sales Report: अक्टूबर में वाहनों की खुदरा बिक्री 7.73 प्रतिशत घटी, जानें क्या है वजह – October Auto Sales Report Retail sales of vehicles decreased by upto 7 percent in October know the reason


पीटीआई, नई दिल्ली। अक्टूबर में आटोमोबाइल की खुदरा बिक्री 7.73 प्रतिशत घटकर 21,17,596 यूनिट रह गई। बिक्री में गिरावट की प्रमुख वजह श्राद्ध के चलते दोपहिया वाहनों की बिक्री में कमी आना है। द फेडरेशन आफ आटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के मुताबिक पिछले साल की समान अवधि में आटोमोबाइल की खुदरा बिक्री 22,95,099 इकाई रही थी।

पिछले महीने दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 15,07,756 इकाई रही जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 17,25,043 इकाई था।

बिक्री में 12.60 प्रतिशत की आई कमी

वर्ष-दर-वर्ष के हिसाब से बिक्री में 12.60 प्रतिशत की कमी आई है। इसी तरह, पैसेंजर वाहनों की बिक्री पिछले महीने 1.35 प्रतिशत घटकर 3,53,990 इकाई रही जबकि अक्टूबर, 2022 में यह आंकड़ा 3,58,884 इकाई था। हालांकि तिपहिया वाहनों की बिक्री अक्टूबर में 45.63 प्रतिशत बढ़कर 1,04,711 यूनिट रही जबकि पिछले साल की समान अवधि में 71,903 तिपहिया वाहन बिके थे।

ये भी पढ़ें: Hero Xoom 160 adventure मैक्सी स्कूटर EICMA 2023 में किया जाएगा पेश, कंपनी ने जारी किया टीजर वीडियो

ट्रैक्टर की बिक्री भी 6.15 प्रतिशत बढ़कर 62,440 यूनिट रही जबकि पिछले साल अक्टूबर में 58,823 टैक्ट्रर बिके थे। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 10.26 प्रतिशत बढ़कर 88,699 यूनिट रही जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 80,446 था।

नवरात्रि में हुई बिक्री में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी

फाडा ने कहा कि उत्सवों के चलते सभी आटोमोटिव खंड की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई। सिर्फ अगर नवरात्रि में हुई बिक्री के आंकड़ों को देखें तो साल-दर-साल खुदरा बिक्री में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और इस तरह यह 2017 की नवरात्रि के दौरान हुई बिक्री के आंकड़ों को पार कर गई।

ये भी पढ़ें: मात्र 2 लाख रुपये के अंदर आती हैं ये खास मोटरसाइकिलें, आपके बजट में बैठेंगी फिट

नवरात्रि के दौरान दोपहिया, तिपहिया, वाणिज्यिक वाहनों और यात्री वाहनों में क्रमश: 22 प्रतिशत, 43 प्रतिशत, 9 प्रतिशत और 7 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। हालांकि ट्रैक्टर की बिक्री में आठ प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *