Moga News: स्मॉग के कारण लगातार दूसरे दिन हादसा, कार-ट्रक की भिड़ंत में पांच दोस्तों की मौत


Car And Truck Collided in Moga, Five died

मोगा में हादसा
– फोटो : संवाद



विस्तार


पराली जलाने से पैदा हो रही स्मॉग के कारण पंजाब के मोगा में लगातार दूसरे दिन सोमवार को हुए हादसे में पांच और घरों के चिराग बुझ गए। गांव कड़ाहेवाला के पास वरना कार और ट्रक की आमने-सामने की हुई भिड़ंत में कार सवार 6 में से 5 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक जख्मी हो गया। सभी दोस्त थे और पार्टी से लौट रहे थे। घायल को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा तड़के चार बजे हुआ। मॉग के कारण विजिबिलिटी बेहद कम होने के कारण कार और ट्रक में इतनी जोरदार टक्कर हुई कि कार के परखच्चे उड़ गए।

 

 

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोगा के सिविल अस्पताल में रखवाया है। मृतक 5 युवकों की पहचान मोगा के शेरपुर तायेवा के गुरप्रीत सिंह, फिरोजपुर के गांव पीर मुहम्मद के सहज सिंह, फिरोजपुर के गांव भुल्लर निवासी हैपी, फिरोजपुर के गांव तारेवाला निवासी गगनदीप सिंह के रूप में हुई है, जबकि एक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। जख्मी गुरप्रीत सिंह शेरपुर तायेवा का रहने वाला है।

एसएचओ फतेहगढ़ पंचतुर के जसविंदर सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह करीब चार बजे एक दिल्ली नंबर की वरना कार की धान से भरे ट्रक के साथ आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें वरना कार में सवार छह युवकों में से पांच की मौके पर ही मौत हो गई व एक जख्मी हो गया। ट्रक को हिरासत में लिया गया, जबकि ड्राइवर मौके से फरार है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *