कुल्लू। दिवाली उत्सव तक शहर के अस्थायी बाजार में फूड स्टॉल, ढाबे और मिठाई की दुकानें लगाई गई हैं। इनके मालिकों और कामगारों के लिए मेडिकल करवाना अनिवार्य किया गया है। मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही कारोबारी और कामगार फूड स्टॉलों, ढाबों और मिठाई की दुकानों में सेवाएं दे सकेंगे।
स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 150 कारोबारियों और कामगारों का मेडिकल किया है। रिपोर्ट सही रहने पर उन्हें लाइसेंस जारी किया गया। दशहरा और दिवाली के लिए ढालपुर के प्रदर्शनी मैदान में फूड स्टॉल, लालचंद प्रार्थी कलाकेंद्र चौक पर मिठाई की दुकानें और क्रिकेट मैदान में ढाबे लगाए गए हैं।
फूड कोर्ट में जिले के स्थानीय व्यंजनों के अलावा सिड्डू, कचौरी, चाट और मोमो, चाउमिन और ढाबों में मक्की की रोटी के अलावा विभिन्न पारंपरिक व्यंजन परोसे जा रहे हैं। इनमें काम करने वाले कामगार और कारोबारी पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं या नहीं, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग सभी का मेडिकल करवा रहा है।
इस संबंध में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी खीम सिंह ने कहा कि उत्सव में बिना मेडिकल करवाए कारोबारी और कामगार फूड स्टॉल, ढाबों और मिठाई की दुकानों पर काम नहीं कर सकते हैं। नियम का उल्लंघन करने वालों के चालान काटने के अलावा सख्त कार्रवाई की जाएगी। संवाद