Faridabad News: जिला सिविल अस्पताल के मुख्य द्वार पर ऑटो चालकों का कब्जा




संवाद न्यूज एजेंसी

फरीदाबाद। शहर के बाजारों में ही नहीं बल्कि सरकारी प्रतिष्ठानों में भी पार्किंग की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है। जिला नागरिक अस्पताल की बात करें तो हर रोज इसके मुख्य द्वार पर वाहनों का कब्जा है। जिला नागरिक अस्पताल में पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण ऑटो चालक अस्पताल परिसर के अंदर से भी सवारियां बैठाते देखे जा सकते हैं। कई बार तो हालात ऐसे हो जाते हैं कि एंबुलेंस को भी निकलने का रास्ता तक नहीं मिलता। खराब पार्किंग व्यवस्था की ओर अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।

जिला नागरिक अस्पताल में रोजाना दो से ढाई हजार मरीज ओपीडी के लिए आते हैं, जबकि आपातकालीन वार्ड में भी मरीजों का आना जाना दिन भर जारी रहता है। अस्पताल परिसर में पार्किंग की व्यवस्था न होने से अव्यवस्था का माहौल बना हुआ है। अस्पताल परिसर में चारों और दुपहिया वाहन, ऑटो और गाड़ियां अव्यवस्थित तरीके से खड़े देखे जा सकते हैं। पार्किंग व्यवस्था न होने का सबसे अधिक फायदा ऑटो चालक उठा रहे हैं। ऑटो चालक सवारियां लेने के लिए ऑटो अस्पताल परिसर के अंदर तक खड़े कर देते हैं। इसके साथ ही अस्पताल के मुख्य गेट पर भी ऑटो का जमावड़ा देखा जा सकता है। इस प्रकार की व्यवस्था से पैदल चलने वाले लोगों को भी खासी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है।

वाहन चालकों को समझदारी दिखानी चाहिए कि यह अस्पताल का मुख्य द्वार है। यहां हर प्रकार के मरीज अपने इलाज के लिए आते हैं। इमरजेंसी का गेट भी इसी मुख्य द्वार से हाेकर जाता है। एकाएक यदि कोई गंभीर मरीज यहां आ जाए तो वह अंदर कैसे आएगा। जब तक इन वाहनों को यहां से हटाया जाएगा इतने समय में तो कोई घटना घटित हो सकती हैं। – अनिशपाल, समाजसेवी

—:

गुरुग्राम जाने वाले चालक भी यहां लगा जाते हैं वाहन

आम जनता व एम्बुलेंस को पार्किंग की व्यवस्था न होने की वजह से परेशानी होती है। ऑटो वाले अंदर ही स्टैंड बनाए हैं। गुरुग्राम जाने वाले भी बीके अस्पताल के प्रांगण में वाहन खड़े करके चले जाते हैं। साइकिल और बाइक चोरी रोजाना की बात बन चुकी है। कई बार एम्बुलेंस में मरीज होता है, अव्यवस्थित खड़े वाहनों की वजह से वह अस्पताल में प्रवेश नहीं कर पाते हैं।

– सतीश चोपड़ा, समाजसेवी

वर्जनमेरा हाल ही में यहां तबादला हुआ है। अब तक इस विषय में कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन जल्द ही जिला नागरिक अस्पताल के समक्ष खड़े होने वाले ऑटो चालकों पर कार्रवाई कर इस समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे।

– संजय कुमार, तीन नंबर चौकी इंचार्ज


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *