छपरा25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
छपरा| सारण जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सारण प्लेयर लीग के सेंगर टाइगर किक्रेट क्लब के ओनर भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (किसान मोर्चा) शैलेंद्र सेंगर ने सोमवार को सेंगर टाइगर के खिलाड़ियों को ट्रैक सूट एवं किट का वितरण किया। इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सेंगर ने कहा कि युवाओं में क्रिकेट के प्रति उत्साह एवं लगाव बढ़ा है। आज का युवा खेल में बढ़-चढ के हिस्सा ले रहा है। युवा बेहतरीन प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर तक करे, इसीलिए सारण के युवाओं को क्रिकेट के खेल में एक नया मंच देने के लिए सेंगर टाइगर्स बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि सारण प्लेयर लीग का आयोजन किया गया है। सारण