बुद्ध इंटर कॉलेज स्टेडियम में सेमीफाइनल मैच खेलते कुशीनगर व प्रयागराज के खिलाड़ी।संवाद
– बुद्ध इंटर कॉलेज स्टेडियम में सूबेदार स्वर्गीय मुसाफिर अली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
संवाद न्यूज एजेंसी
पकवा इनार। सूबेदार स्वर्गीय मुसाफिर अली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत आयोजित सेना कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच सोमवार को प्रयागराज और कुशीनगर के बीच खेला गया। इसमेें प्रयागराज ने कुशीनगर को 46 रन से हराकर फाइनल में जगह पक्की की। मंगलवार को फाइनल मैच कानपुर व प्रयागराज के बीच खेला जाएगा।
बुद्ध इंटर काॅलेज कुशीनगर के स्टेडियम में चल रहे पांच दिवसीय सेना कप टूनामेंट के चौथे दिन सोमवार को प्रयागराज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 243 रन बनाए। प्रयागराज के कप्तान मोहम्मद फैजान ने सर्वाधिक 60 रन 27 गेंदों में आठ छक्का व दो चौके की मदद से बनाई।
आशीष ने 32 गेंदों पर चार छक्के व सात चौके की मदद से 54 रन बनाया। हर्षित नारायण ने 24 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली। कुशीनगर टीम के राहुल यादव ने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट झटका। शुभम चौधरी व अमन राय ने भी दो- दो विकेट झटके। वहीं सत्यप्रकाश, आदर्श जायसवाल व अमित शर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया। इसके जवाब में उतरी कुशीनगर की टीम ने निर्धारित 25 ओवर में छह विकेट खोकर 197 रन ही बना सकी। इस तरह प्रयागराज ने कुशीनगर को 46 रन से हराकर फाइनल मैच में प्रवेश किया।
कुशीनगर की तरफ से शुभम चौधरी ने 62 गेंदों पर सात छक्के व 12 चौके की मदद से सर्वाधिक 106 रन की पारी खेली। समीर अंसारी ने 25 गेंदों में तीन चौका और पांच छक्का की मदद से 47 रन की पारी खेली। प्रयागराज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आदित्य यादव, मुहम्मद मुद्दसिर खान ने दो -दो विकेट लिया। प्रयागराज के मुहम्मद मुद्दसिर खान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले सेमीफाइनल मैच के मुख्य अतिथि राजेश प्रताप राव बंटी, विशिष्ट अतिथि मनीष गुप्ता दूबे व शैलेंद्र प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया। अंत में टूनामेंट के आयोजक अजहर अली ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया। कमेंट्री दिनेश सिंह चौहान ने किया। अंपायरिंग फिरोज आलम व अमजद ने किया।
इस दौरान अंशु मणि त्रिपाठी, साबिर, लेफ्टिनेंट वेद प्रकाश मिश्र, सचिन पाठक, आफताब आलम आदि मौजूद रहे।