Australia vs Afghanistan, 39th Match – Live Cricket Score, Commentary: अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (7 नवंबर) अहम मुकाबला है. यह मैच दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से बेहद अहम है. यह इस वर्ल्ड कप का मैच नंबर 39 है. अगर ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीत लेता है तो वह सेमीफाइनल के लिए क्वलीफाई कर जाएगा. इस मैच में टॉस अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
इस मैच के लिए स्टीव स्मिथ और कैमरन ग्रीन ऑस्ट्रेलिया की टीम में नहीं खेले. स्टीव स्मिथ इंजर्ड हैं. वहीं मार्नस लॉबुशेन और ग्लेन मैक्सवेल इस मैच के लिए टीम में आ गए हैं. वहीं अफगानी टीम ने इस मैच के लिए बदलाव किया, फजलहक फारुखी की जगह अफगानी टीम में नवीन-उल-हक ने वापसी की.
ऐसे गिरे अफगानिस्तान के विकेट
पहला विकेट: रहमानुल्लाह गुरबाज (21), आउट: जोश हेजलवुड, (1-38)
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का हेड टू हेड
कुल मैच : 3
ऑस्ट्रेलिया जीता : 3
अफगानिस्तान जीता: 0
दोनों ही देश क्रिकेट वर्ल्ड कप में दो बार एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं. इन दोनों ही मौकों पर ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को शिकस्त दी है.