शाकिब अल हसन साल 2018 में अंपायर के साथ तकरार करते हुए

इमेज स्रोत, Getty Images

शाकिब अल हसन क्रिकेट की दुनिया का एक ऐसा नाम है जिसका विवादों के साथ एक लंबा रिश्ता रहा है.

साल 2007 में भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले हसन ने अब तक अलग-अलग फॉर्मेट्स में 14 शतक और 753 विकेट्स लिए हैं.

हसन को एक ऐसे ऑलराउंडर के रूप में देखा जाता है जो ज़रूरत पड़ने पर अपने बल्ले के साथ-साथ बॉल से भी विपक्षी टीम के छक्के छुड़ा सकते हैं.

लेकिन उनके 15-16 साल लंबे करियर में कई ऐसे मौके आए हैं जब उन्हें क्रिकेट प्रशंसकों के साथ-साथ पूर्व खिलाड़ियों और क्रिकेट के जानकारों की आलोचना का शिकार होना पड़ा.

सबसे ताजा मामला, छह नवंबर को दिल्ली में खेले गये बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैच से जुड़ा हुआ है.

इसी मैच में बांग्लादेश के कप्तान के रूप में शाकिब अल हसन ने एक ऐसा फ़ैसला लिया जिसने श्रीलंकाई खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज़ को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टाइम्ड आउट होने वाले पहला खिलाड़ी बना दिया.

शाकिब अल हसन की क्यों हो रही है आलोचना?

शाकिब अल हसन

इमेज स्रोत, Getty Images

सोमवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फ़ैसला किया.

ऐसे में श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी. श्रीलंकाई टीम ने 24.2 ओवर तक चार विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए थे.

चौथे विकेट के रूप में सदीरा समरविक्रमा के आउट होने पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान रहे एंजेलो मैथ्यूज़ अपनी टीम का स्कोर आगे बढ़ाने के लिए क्रीज़ पर उतरे.

वह पहली गेंद का सामना करने जा रहे थे. उन्होंने अपने हेलमेट का स्ट्रेप खींचा जिसमें उन्हें कुछ दिक्कत महसूस हुई. इस पर उन्होंने हेलमेट उतारकर पवेलियन की ओर इशारा किया.

मैच से जुड़े वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, “एंजलो मैथ्यूज़ क्रीज़ पर आए. उन्होंने झुककर क्रीज़ पर खिंची सफ़ेद लकीर को छुआ और माथे पर हाथ लगाया. फिर हेलमेट का स्ट्रेप खींचा. स्ट्रेप में कुछ दिक्कत दिखी और वो मुड़े. हेलमेट उतारकर पवेलियन की ओर इशारा किया. मानो दूसरा हेलमेट मंगा रहे हों.”

इसी बीच बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मुस्कुराते हुए अंपायर से टाइम्ड आउट की अपील कर दी.

तब मैथ्यूज़ को कुछ समझ नहीं आया.

वीडियो में नज़र आता है कि मैथ्यूज़ भी अंपायरों (रिचर्ड लिंगवर्थ और मराइस इरासम्स) के पास पहुंचे और उन्हें देर की वजह समझाने की कोशिश की.

इस बीच, अंपायरों ने मुस्करा रहे शाकिब से पूछा कि क्या वो मैथ्यूज़ को आउट करने की अपील कर रहे हैं?

और तब, शाकिब और उनकी बांग्लादेशी टीम ने कहा कि वो अपील को लेकर गंभीर हैं और इसे वापस नहीं ले रहे हैं.

वीडियो में मैथ्यूज़ इसके बाद शाकिब से कुछ कहते दिखते हैं. लेकिन आख़िरकार बात नहीं बनी. और अंपायर ने उन्हें मैदान से बाहर जाने के लिए कहा.

जीत हासिल हुई लेकिन…

शाकिब अल हसन

इमेज स्रोत, Getty Images

इस मैच में बांग्लादेश को जीत हासिल हुई है. लेकिन इसके बाद भी एंजेलो मैथ्यूज़ का टाइम्ड आउट होना अगले दिन अख़बारों की सुर्खियां बना.

मैथ्यूज़ के आउट होते हुए सोशल मीडिया से लेकर स्टेडियम में शाकिब अल हसन के इस फ़ैसले की आलोचना होना शुरू हो गयी जो अब तक जारी है.

लेकिन मैच ख़त्म होने के बाद बांग्लादेशी कप्तान ने अपने इस फ़ैसले को सही ठहराते हुए कहा – “ये दुर्भाग्यशाली था लेकिन एक विधिवित कदम है.”

जब उनसे पूछा गया कि क्या खेल भावना के तहत उन्हें एंजेलो मैथ्यूज़ को वापस नहीं बुलाना चाहिए था.

इस पर शाकिब अल हसन ने कहा कि ‘ऐसे में आईसीसी को इस पर विचार करके नियम बदलने चाहिए.’

कुछ ख़बरों के मुताबिक़, मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए शाकिब अल हसन ने यहां तक कहा है कि उन्हें ऐसा महसूस हो रहा था कि वह युद्ध लड़ रहे हैं.

वहीं, एजेंलो मैथ्यूज़ ने इस मामले पर अपनी टिप्पणी देते हुए कहा है कि “शाकिब अल हसन और बांग्लादेश की तरफ से यह शर्मनाक था. अगर वे इस तरह की क्रिकेट खेलना चाहते हैं, तो इसमें कुछ गड़बड़ है. ये स्पष्ट रूप से शर्मनाक है. आज तक मेरे मन में शाकिब के लिए बहुत सम्मान था, लेकिन उन्होंने सब कुछ खो दिया. हमारे पास वीडियो सबूत हैं, हम इसे बाद में सामने रखेंगे.”

प्लेबैक आपके उपकरण पर नहीं हो पा रहा