संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Wed, 08 Nov 2023 12:51 AM IST
बहराइच। दीवानी न्यायालय में सिविल जज अवर खंड के पेशकार मंगलवार की सुबह टहलने निकले थे। इसी दौरान कोतवाली देहात में बंजारी मोड़ के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ऑटो चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ऑटो को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।
कोतवाली देहात क्षेत्र के मोहल्ला बंजारी मोड़ निवासी अयोध्या प्रसाद यादव (57) दीवानी न्यायालय में सिविल जज अवर खंड के पेशकार थे। मंगलवार की सुबह अयोध्या प्रसाद बेहतर स्वास्थ्य के लिए टहलने निकले थे। इसी दौरान बहराइच-लखनऊ राजमार्ग पर बंजारी मोड के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस को फोन कर उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
शव पोस्टमार्टम कराने आए मृतक के भतीजे सूर्य कुमार यादव ने बताया की उनके ताऊ को टक्कर मारने वाले ऑटो को पकड़ लिया गया है। देहात कोतवाल मनोज पांडेय ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ऑटो को कब्जे में ले लिया गया है। अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज चालक की तलाश की जा रही है।