पानीपत। जीटी रोड फ्लाईओवर पर पोल से टकराकर एक तेज रफ्तार कार पलट गई। वह करीब 50 से 100 मीटर तक घसीटती हुई गई। हादसे से कार में सवार दो लोग घायल हो गए। जिनको किसी तरह बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल में भिजवाया। वहीं सड़क के बीच में गाड़ी पलटने से दिल्ली- करनाल हाइवे पर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। हादसे की सूचना पाकर ट्रैफिक पुलिस और शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से गाड़ी को साइड किया गया और जाम को खुलाया गया।
शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि आई-20 कार में कैथल के रहने वाले दो लोग सवार थे। जो कार में सवार होकर दिल्ली से कैथल लौट रहे थे। जब वह आईबी कॉलेज के सामने फ्लाईओवर पर पहुंचे तो गाड़ी अनियंत्रित होकर पोल से टकरा कर पलट गई। हादसे में घायल दोनों युवकों को मामूली चोट लगी है, जो इलाज कराकर कैथल के लिए रवाना हो गए है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। गाड़ी को क्रेन की मदद से साइड कराकर जाम को खुलवाया गया।