रायपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
दिवाली पर जब करोड़ों की मिठाई बिकती है और इस दौरान नकली व मिलावटी खोवे के उपयोग की पूरी आशंका रहती है ऐसे समय में फूड विभाग ने अपनी लैब ही बंद कर दी है। कालीबाड़ी चौक पर स्थित राज्य की इकलौती लैब के सीनियर और जूनियर सभी 5 एनालिस्टों की चुनाव ड्यूटी लगा दी गई है। एक साथ पूरे स्टाफ के चुनाव ड्यूटी में जाने से लैब को बंद करना पड़ गया है। पहली बार ऐसा हुआ है जब दिवाली के पहले न तो सैंपल लिए जाएंगे और न ही जांच होगी, क्योंकि आधे से ज्यादा फूड इंस्पेक्टर भी चुनाव ड्यूटी में चले गए हैं।
रायपुर ही नहीं राज्य के ज्यादातर जिलों में यही स्थिति है।