नई दिल्ली: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज का अंतिम चरण चल रहा है। टॉप 4 में आने के लिए टीमें लगातार संघर्ष कर रही हैं। भारत और साउथ अफ्रीका तो सेमी के लिए क्वालिफाइ कर चुकी हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी लगभग सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। अब जंग चौथे स्पॉट के लिए तीन टीमों के बीच चल रही है। न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान।
तीनों टीमों के सेमीफाइनल में आने के पूरे चांस हैं। मसला अगर फसेगा तो वो नेट रन रेट में फसेगा। कीवी टीम की रन रेट सबसे ज्यादा है। अगर न्यूजीलैंड श्रीलंका से अपना आखिरी मैच हार गई, और पाकिस्तान ने इंग्लैंड को अपने अंतिम मैच में हरा दिया। तो पाकिस्तान के काफी ज्यादा चांस हो जाएंगे सेमीफाइनल में आने के। हालांकि अफगानिस्तान भी रेस में बरकरार है। चलिए मान लेते हैं कि पाकिस्तान जैसे-तैसे सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाइ कर जाती है। उसके बाद भी वह इतने ज्यादा खुश नहीं होंगे। उनके लिए इस वक्त एक तरफ कुआं और एक तरफ खाई की स्थिति है। कैसे, आइये आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
सेमीफाइनल में आकर भी क्यों कांप जाएंगे पाकिस्तान के पैर?
आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं। वह 8 में से 8 मुकाबले जीतकर 16 पॉइंट के साथ टॉप पर है। टीम इंडिया लीग स्टेज में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर फिनिश करेगी इस बात की पुष्टि हो चुकी है।
ऐसे में अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाइ करती है तो वह चौथे स्थान पर ही फिनिश करेंगे इस बात की पूरी उम्मीद है। फिर उनका सामना किसी और से नहीं बल्कि इन फॉर्म भारतीय टीम से होगा।
वनडे विश्व कप में पाकिस्तान का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ कैसा है इस बात से हर कोई वाकिफ है। पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय टीम को आज तक एक भी मैच नहीं हरा पाई। भारत ने उन्हें अहमदाबाद में इसी वर्ल्ड कप में धूल चटाई थी। टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच अब तक वर्ल्ड कप में कुल 8 मैच खेले गए हैं। 8 के 8 मैच भारतीय टीम ने जीते हैं। ऐसे में सेमीफाइनल में आकर भी बाबर सेना के पैर जरूर कापेंगे। वह बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि उनका सामना सेमी में भारत से हो। वहीं जिस फॉर्म में रोहित सेना चल रही है। उसको देखकर विश्व की कोई भी टीम उनका सामना नहीं करना चाहेगी।