जागरण संवाददाता, देवरिया। जिले के मईल थाना क्षेत्र के सलेमपुर-भागलपुर मार्ग पर करहजहां व सरवन पिपरा गांव के समीप मंगलवार की रात अज्ञात कार ने ठोकर मार दिया। जिससे बाइक सवार एक युवक की जहां मृत्यु हो गई, वहीं पूर्व ग्राम प्रधान समेत दो लोग घायल हो गए।
यह है पूरा मामला
रात को लगभग 11 बजे भागलपुर की तरफ से तेज गति से जा रही कार ने सलेमपुर की तरफ से आ रही दो बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एक बाइक पर सवार देवरिया शहर के पुरवा के रहने वाले रामधनी चौहान के 28 वर्षीय पुत्र गोलू चौहान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पुरवा के ही मोनू चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें, वाह री यूपी पुलिस! गोरखपुर के इस थाने में बदल गए 13 थानेदार, नहीं पूरी हुई गैंगस्टर एक्ट की विवेचना; ये है पूरा मामला
इसके अलावा दूसरी बाइक पर सवार तारा कुंडावल के पूर्व प्रधान संतोष कुमार कुशवाहा भी घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी सलेमपुर पहुंचाया गया, जहां से संतोष की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें, Gorakhpur News: करोड़ों रुपये लेकर दुबई भागा जालसाज, सैकड़ों लोगों को लगाया चूना; SSP ने जारी किया लुक आउट नोटिस
एक घंटे तक सीमा विवाद में फंसा रहा मामला
घटना की सूचना मिलने के कुछ ही देर में सलेमपुर कोतवाली पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल मईल थाना क्षेत्र में होने की बात कही। इसके बाद मौके पर मईल पुलिस को भी बुलाना पड़ा। लगभग एक घंटे तक सीमा विवाद में मामला उलझा रहा। अंत में मईल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।