दिल्ली: मार्केट में घूम रही चलती-फिरती लैब्स, फूड टेस्टिंग करा रहे ग्राहक


नई दिल्ली: त्योहारों के वक्त मिलावटखोरी भी बढ़ जाती है। इसे देखते हुए फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने जागरूकता अभियान के साथ तीन चलती-फिरती टेस्टिंग लैब शुरू की हैं। अक्टूबर में इसकी शुरुआत की गई। इन्हें फूड सेफ्टी ऑन वील नाम दिया गया है। ये रोज अलग-अलग जिलों के बाजारों में जाती हैं, जहां ग्राहक बाजार से खरीदे गए सामानों की जांच करा सकते हैं। जांच के दौरान अब तक तीन सैंपल फेल पाए गए हैं, ये सैंपल साउथ और साउथ-ईस्ट जिले से लिए गए थे।

जानकारी के मुताबिक, इस महीने दिल्ली में 464 सैंपल लिए गए। जिसमें से साउथ दिल्ली के युसूफ सराय मार्केट में दो और साउथ-ईस्ट जिले के लाजपत नगर, अमर कॉलोनी का एक सैंपल फेल पाया गया। अधिकारियों के मुताबिक, फेल हुए सैंपल में एक मिल्क केक और चावल के दो सैंपल हैं। अक्टूबर में शाहदरा और सेंट्रल दिल्ली को छोड़ बाकी अन्य जिलों में सैंपल लिए गए हैं।

अक्टूबर में इन जिलों से लिए गए सैंपल की रिपोर्ट

जिला सैंपल की संख्या पास सैंपल फेल सैंपल
साउथ वेस्ट 72 72 0
ईस्ट 66 66 0
नई दिल्ली 49 49 0
साउथ 42 40 2
नॉर्थ वेस्ट 42 42 0
नॉर्थ ईस्ट 70 70 0
वेस्ट 38 38 0
नॉर्थ 34 34 0
साउथ ईस्ट 51 50 1

खुद कराएं जांच

अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि अगर बाजार में बिक रही किसी भी खाने-पीने की चीज पर शक है तो उसकी इन मोबाइल लैब में जांच कराएं। ये गाड़ियां रैंडम किसी भी मार्केट में जा सकती हैं। क्योंकि समय और जगह निर्धारित करने पर मिलावटखोर सावधान हो जाएंगे। वहीं, साफ और हेल्दी फूड को लेकर विभाग लगातार अभियान और कैंप के जरिए लोगों को जागरूक भी कर रहा है। हाल ही में दिल्ली यूनिवर्सिटी में कैंप लगाकर छात्रों को जानकारी दी गई।

Muzaffarpur News: ठंड की आहट के साथ मुजफ्फरपुर में जहरीली हुई हवा तो जागा प्रशासन, जानिए पूरा मामला


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *