अंबेडकरनगर। दीपावली से पहले धनतेरस पर वाहन बिक्री की धूम रहेगी। गत वर्ष से कहीं अधिक दो पहिया व चार पहिया वाहनों की एडवांस बुकिंग तेज हो गई है। ऐसे में 10 नवंबर को धनतेरस पर डेढ़ हजार से अधिक वाहनों की बिक्री होने के आसार हैं। इसे लेकर अलग-अलग एजेंसियों के शोरूम को भव्य ढंग से सजाया जा रहा है।
धनतेरस पर इस बार वाहन कारोबार गत वर्ष को काफी पीछे छोड़ने जा रहा है। इस बार दो पहिया व चार पहिया वाहनों की खरीदारी को लेकर बाजार में खासा उत्साह है। मनपसंद कंपनी की बाइक धनतेरस पर घर आ जाए इसके लिए अग्रिम बुकिंग का जोर है। यही हाल कार बाजार से लेकर ट्रैक्टरों के शोरूम तक देखने को मिल रहा है।
अकबरपुर, जलालपुर, टांडा व आलापुर तहसील स्थित दो पहिया वाहनों के अलग-अलग शोरूम तथा जिला मुख्यालय स्थित चार पहिया वाहनों के शोरूमों को मिलाकर डेढ़ हजार से ज्यादा वाहनों की बिक्री होने की उम्मीद है। इसे देखते हुए संबंधित शोरूम के संचालकों व कर्मचारियों के भी चेहरे खिल गए हैं। दरअसल अधिक बिक्री होने पर उन्हें तनख्वाह के अलावा इंसेटिव भी मिलेगा।
बाइक की तेजी से हो रही बुकिंग
अकबरपुर अयोध्या मार्ग स्थित जय हीरो एजेंसी के जनरल मैनेजर मनीष सिंह ने बताया कि विगत वर्ष की तुलना में इस बार बाइक की बुकिंग ज्यादा हो रही है। अब तक 300 के करीब बाइकों की बुकिंग हो चुकी है। धनतेरस में लगभग 550 बाइक की बिक्री की उम्मीद है। सौरभ ऑटो सेल होंडा एजेंसी के मालिक प्रदीप पांडेय ने कहा कि विगत वर्ष 90 बाइकों की बुकिंग हुई थी जबकि इस बार अब तक 135 की बुकिंग हो चुकी है। इस बार 200 से अधिक बाइकों की बिक्री होने के आसार हैं। पटेलनगर तिराहा स्थित टीवीएस एजेंसी के मालिक रानू सिंह ने कहा कि इस बार बाइक को लेकर ज्यादा रुचि दिख रही है। अब तक 85 बाइकों की बुकिंग हो चुकी है। अभी इसमें और तेजी आएगी।
कारों व ट्रैक्टर की भी जमकर खरीद
अकबरपुर अयोध्या मार्ग स्थित महेंद्रा एजेंसी के सीईओ अमित सिंह ने बताया कि अब तक 100 चार पहिया वाहनों की बुकिंग हो चुकी है। विगत वर्ष अब तक 75 वाहनों की बुकिंग हुई थी। आंकड़ा लगभग 150 वाहनों तक पहुंच जाएगा। गीता हुंडई एजेंसी के मैनेजर वेद चतुर्वेदी ने बताया कि 18 कार की बुकिंग हो चुकी है। धनतेरस तक यह संख्या काफी ज्यादा हो जाएगी। टांडा मार्ग स्थित मारुति एजेंसी के ब्रांच हेड रोहित तिवारी ने बताया कि अब तक 30 कारों की बुकिंग हुई है। विगत वर्ष की तुलना में इस बार खरीदारों की संख्या बढ़ी है। विगत वर्ष 25 कारों की बिक्री हुई थी। उधर ट्रैक्टर की भी बुकिंग तेजी से हो रही है। एसीई ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक विमलेंद्र प्रताप सिंह मोनू ने कहा कि ट्रैक्टरों की खरीद गत वर्ष से ज्यादा होगी। सौरभ ऑटो सेल्स के मालिक प्रदीप पांडेय ने बताया कि अब तक 10 ट्रैक्टर की बुकिंग की गई है।