Etawah News: ऑटो व टैक्सी चालकों को हर चक्कर का देना होगा शुल्क


फोटो 01::::::नगर पालिका की बैठक में शामिल पालिका अध्यक्ष और ईओ। संवाद

नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर

संवाद न्यूज एजेंसी

भरथना। नगर पालिका की बोर्ड बैठक में जाम खत्म करने व सुगम यातायात के लिए ऑटो व टैक्सी चालकों से प्रति चक्कर शुल्क वसूली के प्रस्ताव पर सर्वसहमति बनी। इसके अलावा कस्बे में चिह्नित स्थान पर टैक्सी, ऑटो स्टैंड बनाए जाएंगे।

बैठक में त्योहार पर नगरवासियों के लिए बुनियादी सुविधाओं, साफ-सफाई, पेयजल की समुचित आपूर्ति एवं प्रकाश व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए। सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिंग व टावर लगाने वालों से कर वसूली के प्रस्ताव पर सदस्यों सहमति जताई।

सभासदों ने पालिककर्मियों के व्यवहार व आचरण में सुधार करने का मुद्दा उठाया। पालिकाध्यक्ष अजय कुमार यादव गुल्लू ने कहा कि पालिका के कर्मचारी अपनी कार्यशैली और व्यवहार में सुधार लाएं नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पालिका क्षेत्र में बिना अनुमति जो भी विभाग व संस्थाएं सड़क, विद्युत व्यवस्था का कार्य करा रही हैं उनको नोटिस जारी किए जाएंगे। वार्ड के अंतर्गत सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाने, जीर्ण-शीर्ण पुराने थाना परिसर में सार्वजनिक सुलभ शौचालय निर्माण कराने, खराब हैंडपंप की मरम्मत के प्रस्ताव दिए गए।

प्रभारी अधिशासी अधिकारी विनयकुमार मणि त्रिपाठी ने पालिका की आय बढ़ाने के समय से शुल्क वसूली निर्देश दिए हैं। लेखाकार अवधेश तिवारी ने आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। साथ ही पूर्व बोर्ड बैठक के प्रस्तावों पर कार्यवाही की जानकारी दी।

सांसद प्रतिनिधि श्रीभगवान पोरवाल, विधायक प्रतिनिधि मनोज यादव बंटी, सभासद प्रमेंद्र यादव पम्मी,सुशील पोरवाल नानू,रोहित भंसाली,गीता देवी,शिवा यादव,प्रबल कश्यप,शशांक यादव, प्रधान लिपिक अरविंद यादव, अवर अभियंता राजेश दीक्षित, रामजी भदौरिया मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *