जमशेदपुर31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो।
दिवाली के नजदीक आते ही फूड सेफ्टी विभाग ने मिलावटी खाद्य सामग्रियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। बुधवार को फूड सेफ्टी ऑफिसर मंजर हुसैन के नेतृत्व में टीम ने सात दुकानों में छापेमारी कर खाद्य सामग्रियों के सैंपल जब्त किए। जिन दुकानों में छापेमारी की गई उनमें – बिष्टुपुर का प्रभूजी प्योर फूड, बिरसानगर का श्रीभोग, छोटा गोविंदपुर का मिष्टी भोग शामिल है, यहां से रसगुल्ला, पेड़ा, काजू बर्फी, सोनपापड़ी, खीरकदम और लड्डू के सैंपल लिए गए।
जुगसलाई के विनोद झोपड़ी होटल, भूख-प्यास होटल, बिष्टुपुर के