-गौरीपुर मोड़ से बड़ौत जाने के लिए चार युवकों ने मांगी थी लिफ्ट
-पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर गौरीपुर मोड़ से कार में लिफ्ट लेकर चार बदमाशों ने गुफा मंदिर के पास पहुंचते ही कार लूट ली। इतना ही नहीं विरोध करने पर चालक को गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी। लूटपाट के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
छपरौली की पट्टी चौधरान में रहने वाले सतेंद्र कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार रात करीब नौ बजे वह अपनी वैगनआर कार लेकर गौरीपुर मोड़ पहुंचा, तभी कुछ लोगों ने हाथ देकर उसकी गाड़ी रुकवाई और बड़ौत जाने के लिए कार में बैठ गए। आरोप लगाया कि जैसे ही वह दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर गुफा मंदिर के पास पहुंचे तो कार में बैठे एक युवक ने उल्टी होने की बात कहकर गाड़ी रुकवाई, तभी दूसरे युवक ने उस पर पिस्टल तान दी और जान से मारने की धमकी देते हुए कार लूट ली। इसके बाद चारों बदमाश कार लेकर बड़ौत की तरफ भाग गए। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद सीओ समेत अन्य अधिकारियों ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। इसके बाद लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में कांबिंग भी की। पुलिस रातभर लुटेरों की तलाश में जुटी रही, लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे। इस मामले में कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार शर्मा का कहना है कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जिसकी जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटपाट का खुलासा कर दिया जाएगा।