डीपफेक वीडियो को लेकर हो रहे विवाद के बीच अब मेटा ने एक बड़ा फैसला लिया. इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक की मूल कंपनी मेटा ने साफ़ किया कि अब यूज़र्स को ये बताना होगा कि उन्होंने अपलोड वीडियो में एआई या किसी दूसरे तरीके से बदलाव तो नहीं किया. ये नियम अगले साल जनवरी में लागू होंगे. इसका मक़सद ये होगा कि अपलोड वीडियो से किसी की छवि पर ग़लत असर न पड़े.