UP News: कार पर विधायक का स्टीकर और बीजेपी का झंडा, पुलिस ने अपराधी की रात के समय जेल में कराई एंट्री


UP Police News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मामला बुधवार (9 नवंबर) रात का कानपुर (Kanpur) जिला जेल के बाहर का है, जहां बीजेपी (BJP) का झंडा लगा और शीशे पर विधायक लिखी गाड़ी कानपुर जेल के बाहर पहुंची. सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार से दो पुलिसकर्मी और एक अज्ञात व्यक्ति एक अपराधी को लेकर गाड़ी से उतरते हैं. इसी दौरान वहां मीडिया कर्मियों के कैमरे देख पुलिसकर्मी और कार चलाकर आया व्यक्ति अपराधी का मुंह छिपाते हुए उसको जेल के अंदर दाखिल करा देते हैं.

मामला सामने आने के बाद ये सवाल उठा कि आखिर ऐसा कौन व्यक्ति है, जिसे रात 9 बजे करीब विधायक लिखी गाड़ी से जेल में दाखिल कराया गया और साथ मौजूद लोग मौके से मीडिया कर्मियों को देख भाग निकले .मामला सामने आने के बाद बुधवार रात से ही सवाल उठने लगे हैं कि आखिर कौन था वो वीआईपी अपराधी जिसे पूरे रौब के साथ जेल में दाखिल कराया गया .मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों ने अपराधी को लाए लोगों से जब सवाल पूछा कि इतनी रात में किसे जेल के अंदर भेजा है. जिसपर किसी भी पुलिस ने कोई जवाब नगीं दिया.

आरोपी को उसी के कार से जेल में डाला

मामले के तूल पकड़ने के बाद गुरुवार को ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक व्यक्ति, जो की बीजेपी का कार्यकर्ता है. उसका 151 में  चौबेपुर थाने से चालान किया गया था. जिसकी सुनवाई एसीपी पनकी के यहां हुई थी और उन्होंने इस व्यक्ति को 151 में कार्यवाही करते हुए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. आरोपी व्यक्ति की तरफ से कई तरह के दबाव बनाए गए थे लेकिन एसीपी पनकी के तरफ से उसको 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया.

इसके बाद आरोपी को पुलिस जेल में दाखिल करने के लिए ले जा रही थी. उसी दौरान पुलिस की गाड़ी खराब हो जाने के कारण आरोपी की ही गाड़ी का इस्तेमाल कर पुलिस ने उसको जेल में दाखिल कराया. हालांकि यह गलत है आगे इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि दोबारा इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

ये भी पढ़ें: Ashutosh Gopal Tandon: सीएम योगी, अखिलेश यादव ने आशुतोष टंडन के निधन पर जताया दुख, बोले- जनप्रिय नेता के रूप में याद किए जाएंगे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *