मोहाली। फेज-10-11 के लाइट पॉइंट पर तीन लुटेरे गन प्वाइंट पर एक युवक की होंडा सिटी कार और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने इस लूट की वारदात के सात घंटे बाद ही तीनों लुटेरों को काबू कर उनके पास से लूटी हुई कार औ एक पिस्टल बरामद कर लिया है। आरोपियों को पुलिस ने टेक्निकल टीम की मदद से जीरकपुर एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अभिषेक ठाकुर निवासी स्वास्तिक विहार, पटियाला रोड, जीरकपुर, आकाशदीप सिंह निवासी गांव भबात और राजवीर सिंह निवासी गांव नाभा साहिब जीरकपुर के रूप में हुई है। एसएचओ नवीन पाल लहल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ फेज-11 थाने में लूटपाट, झपटमारी, धमकाने और असलहा एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आरोपियों को मोहाली कर अदालत में पेश किया गया। यहां से तीनों को छह दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
खरड़ के गांव गांव चोल्टा खुर्द के रहने वाले मंगत सिंह ने पुलिस को बताया कि वह 7 नवंबर को करीब सवा 9 बजे अपनी होंडा सिटी कार में चंडीगढ़ से अपने घर जा रहा था। जब वह फेज-10-11 के लाइट पॉइंट पर पहुंचा तो उसके बराबर में एक काले रंग की मोहाली नंबर की क्रेटा कार आकर रुकी। उसमें सवार तीन में से दो युवक उतरे और उसकी गाड़ी में बैठ गए। एक युवक ने उस पर पिस्टल तान दी और उसे पिछली सीट पर बैठा लिया। वह उसकी कार फेज-11 मोहाली की ओर ले गए। उन्होंने आगे रेलवे लाइन के पास खाली जगह पर गाड़ी रोकी और उसका मोबाइल छीनकर उसे गाड़ी से धक्का देकर बाहर निकाल दिया। वह उसकी गाड़ी लेकर फरार हो गए, जबकि उनका तीसरा साथी क्रेटा गाड़ी लेकर उनके पीछे फरार हुआ। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई शुरू की। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस होने पर पुलिस को अपराधियों को पकड़ने में मदद मिली। पुलिस ने वारदात के सात घंटे बाद ही दोनों कारें, मोबाइल व देसी पिस्टल रिकवर कर लिया। आरोपियों ने देसी पिस्टल गांव भबात में छिपाया था जो बाद में उनकी निशानदेही पर बरामद हुआ है।