Sant Kabir Nagar News: दुलहापार की टीम ने जीता क्रिकेट का उद्घाटन मैच


संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर

Updated Fri, 10 Nov 2023 01:18 AM IST

Dulhapar team won the inaugural cricket match

पौली के दुलहापार में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हाफिज सफीकुल्लाह।

रोसयाबाजार। पौली क्षेत्र के दुलहापार में तीन दिवसीय डीपीएल 4 नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। दुलहापार की टीम विजेता रही।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच दुलहापार और केएलडी के बीच खेला गया। दुलहापार के कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पांच ओवर में 65 रन का लक्ष्य प्रतिद्वंद्वी टीम के सामने रखा। जवाब में उतरी केएलडी की टीम बल्लेबाजी करते हुए 55 रन पर आल आउट हो गई। इस प्रकार दुलहापार की टीम ने मैच को अपने नाम कर लिया। इस मौके पर कासिम, गुफरान, हाशिम, आमिर, जीशान, मोहम्मद जाफीर समेत अन्य मौजूद रहे। संवाद


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *