कार सवार बारातियों ने ट्रक के चालक-परिचालक से की मारपीट


Abohar News
कार सवार बारातियों ने ट्रक के चालक-परिचालक से की मारपीट

ट्रक की चाबी, परमिट, पर्स व 25 हजार की नगदी छीनकर फरार | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय किल्लियांवाली रोड़ (Killianwali Road) पर वीरवार अल सुबह बारातियों की कार में सवार लोगों ने एक ट्रक के चालक-परिचालक को बुरी तरह से पीटते हुए उसके ट्रक की चाबी के साथ नगदी व अन्य सामान छीनकर ले गए। यह बाराती ट्रक चालक पर उनकी कार में टक्कर मारने का विरोध कर रहे थे। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। Abohar News

जानकारी के अनुसार फलौदी निवासी ट्रक चालक मुख्तयार खान ने बताया कि वह, उसका सहयोगी इशरदीन तथा धर्मकंडे का मालिक अपने ट्रक में धर्मकांटा लादकर अमृतसर से श्रीगंगानगर की ओर जा रहे थे कि जब उनका ट्रक किल्लियांवाली रोड़ फाटक के निकट पहुंचा तो सुबह करीब 5 बजे रेलगाड़ी आने के कारण फाटक बंद होने लगा तो उन्होंने ट्रक की रफ्तार धीरे की तो इसी दौरान बारातियों की चार गाड़ियों में से एक कार में सवार लोगों ने फाटक बंद होता देख आगे निकलने के चक्कर में उसके ट्रक के आगे कार लगा दी, जब उसने एकदम से उसे बचाने के लिए ब्रेक लगाई तो अन्य कार ट्रक में टकरा गई, जबकि कार को बचाने के चक्कर में उनका ट्रक सड़क किनारे कच्ची सड़क पर उतर गया। Abohar News

मुख्तयार खान ने बताया कि इसी बात से रोषित कार सवार बारातियों ने उसे व उसके सहयोगियों से बुरी तरह से मारपीट की और ट्रक की चाबी, परमिट, उसका पर्स व 25 हजार की नगदी छीनकर ले गए। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना 112 पुलिस हैल्पलाईन नंबर पर दी, जिस पर एएसआई पप्पू राम मौके पर पहुंचे और उसके बयान दर्ज किए। इधर पुलिस ने बयान के अनुसार कार चालकों की कार का नंबर नोट करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है। Abohar News

यह भी पढ़ें:– पराली जलाने वाले 85 लोगों के काटे चालान, 2 लाख का लगाया जुर्माना

Previous articleलॉकडाउन उल्लंघन व चोरी के विभिन्न मामलों में तीन को कारावास
Next articlePunjab Roadways: घनी धुंध में ट्राले से टकराई पंजाब रोडवेज की बस

सच कहूँ हिंदी व पंजाबी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक अख़बार। प्रकाशन, प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *