अजमेर36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अजमेर में फूड सेफ्टी टीम ने की कार्रवाई
फूड सेफ्टी टीम ने कार्रवाई करते हुए सरस घी के ब्रांड जैसा पैकिंग किया हुआ दूसरा घी पकड़ा। प्राथमिक जांच में इस घी में मिलावट होने का अंदेशा है। 150 लीटर घी टीम ने सीज कर दिया है। जांच टीम को मौके पर 100 लीटर पाम ऑयल भी मिला इसे भी सीज कर दिया।
जांच में अभी तक सामने आया है कि यह घी व पाम ऑयल दीवाली के