नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा किसी ने किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। उनकी हिंदी कमेंट्री को फैंस खूब पसंद करते हैं, हालांकि वह विश्व कप 2023 में कमेंट्री नहीं कर रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म के माध्यम से वह टूर्नामेंट को लेकर अपने विचार जरूर रख रहे हैं। ऐसा ही कुछ अब उन्होंने पाकिस्तान को लेकर कह दिया है जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल आकाश ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक खबर को रिपोस्ट कर करते पाकिस्तान की बदहाली के मजे लिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक में पाकिस्तान में लेमिनेशन पेपर की इतनी किल्लत है कि वह पासपोर्ट तक नहीं छाप पा रहा है।
इस खबर पर आकाश चोपड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘विमान उड़ाने के लिए ईंधन नहीं, पासपोर्ट छापने के लिए लेमिनेशन पेपर नहीं, लगता है कुदरत ए निजाम ठीक से काम नहीं कर रहा है।’
बता दें कि पाकिस्तान में राजनीतिक उठापठक के बीच यह खबर आई थी कि देश में ईंधन की इतनी कमी हो गई है कि विमान को नहीं उड़ा जा सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं, पाकिस्तान में महंगाई भी आसमान छू रही है, जिसके कारण भी पाकिस्तान के लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।