डेल टेक्नोलॉजी और Alienware ने Aurora R16 डेस्कटॉप को भारत में लॉन्च किया है। यह गेमर्स के लिए फायदेमंद है और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसमें 1 टीबी की एसएसडी स्टोरेज दी गई है। इसमें NVIDIA GeForce RTX 4090 GPU और 13th और 14th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर हैं। इसका डिजाइन इनोवेटिव है और यह बेहतर थर्मल सिस्टम के साथ आता है। इसकी कीमत 1,59,990 रुपये से शुरू होती है।