धनतेरस पर बरसेगा धन, ऑटो सेक्टर में मची धूम, 8 से 10 लाख गाड़ियां बिकने की आस


हाइलाइट्स

फाडा और सियाम ने जारी किए आंकड़े.
अधिकतर गाड़ियों का पहले ही हो चुका है रजिस्ट्रेशन.
मारुति के अनुसार 1 ही दिन में 55 हजार कारें करेगी डिलीवर.

नई दिल्ली. धनतेरस आज है और इसी के चलते भगवान कुबेर का आर्शीवाद भी लोगों पर जमकर बरस रहा है. ऑटो सेक्टर में भी आज जबर्दस्त बिक्री देखने को मिलेगी. हर किसी की कोशिश है कि आज के दिन उन्हें नई गाड़ी की डिलीवरी मिले. माना जा रहा है कि धनतेरस पर 1 से 2 लाख कारें और 7 से 8 लाख दोपहिया वाहनों की सेल हो सकती है. सोसायटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग (SIAM) और फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार धनतेरस और दिवाली तक चार पहिया वाहनों के साथ ही दोपहिया वाहनों की सेल में भी काफी तेजी देखी जाएगी.

फेस्टिवल सीजन को लेकर ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां भी तैयार हैं. मारुति सुजुकी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव के अनुसर धनतेरस पर कंपनी देशभर में 55 हजार कारों की डिलीवरी करेगी. पिछले साल के मुकाबले देखा जाए तो ये आंकड़ा 12 प्रतिशत ज्यादा है. वहीं उन्होंने बताया कि पूरे फेस्टिवल सीजन की बिक्री को देखा जाए तो ये 10 लाख यूनिट्स के आसपास रहने का अनुमान है जो कि पिछले साल की सेल से 19 प्रतिशत ज्यादा है.

वहीं फाडा के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने कहा कि धनतेरस पर देश भर में 1 से 2 लाख कारें और 7 से 8 लाख दो पहिया वाहनों के बिकने की उम्मीद है. इनमें से ज्यादातर गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन पहले ही हो चुका है. फाडा के अनुसार 2.7 लाख व्हीकल हीरो, करीब 2 लाख व्हीकल होंडा, लगभग 80 हजार व्हीकल बजाज और 1 लाख के करीब व्हीकल टीवीएस बेच सकती है.

अब ऐसे में यदि आप भी गाड़ी की डिलीवरी लेने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. ऐसे में आप डिलीवरी से पहले गाड़ी का पीडीआई यानि प्री डिलीवरी इंस्पेक्‍शन जरूर करवाएं. साथ ही कार के सभी पेपर्स को सही तरीके से जांचें और कार संबधी सभी जानकारी डीलरशिप पर लें. कार की सभी एक्सेसरीज को भी चेक करें. कार लेने के बाद उसमें फ्यूल भरवाएं.

Tags: Auto News, Car Bike News


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *