‘डीप फेक’ एक ऐसा तकनीकी कमाल जिसका गलत इस्तेमाल डाल देगा हमारी सुरक्षा को खतरे में
अगर आपको अनजाने नम्बर या आइडी से वीडियो कॉल आये, तो उस पर विश्वास ना करें. किसी को पैसा देने से पहले उससे फोन पर बात करे लें. अगर करीबी दोस्त है, परेशानी में है, तो उसके परिवार में से किसी से बात कर के स्थिति के बारे में जानने का प्रयास करें