‘अवतारः द लास्ट एयरबेंडर’ का टीजर जारी, दर्शकों के मनोरंजन को तैयार आंग


Avatar The Last Airbender Teaser: Aang is back in the live action series

‘अवतारः द लास्ट एयरबेंडर’
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


दर्शकों के लिए खुशखबरी है। उनका फेवरेटे आंग एक बार फिर एक्शन सीरीज ‘अवतारः द लास्ट एयरबेंडर’ में उनके मनोरंजन के लिए वापस आ गया है। एक्शन से भरपूर इस सीरीज का टीजर जारी हो चुका है। गॉर्डन कॉर्मियर मुख्य भूमिका में हैं। यह लाइव-एक्शन रीमेक निकलोडियन के एनिमेटेड शो पर आधारित है, जो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रहा है। बता दें कि यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। 

दमदार आवाज में मिली यह सीख

टीजर की शुरुआती में अंधेरा नजर आता है और बैकग्राउंड से आवाज आती है, ‘समय! समय एक मजेदार चीज है। अतीत…भविष्य…और यह सब मिल जाता है। सीधे चलने का सिर्फ एक ही रास्ता है। हमेशा ये याद रखें कि आप कौन हैं’? टीजर में दिखाए गए दृश्यों और बैकग्राउंड से आती इस दमदार आवाज को सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं, मानो कोई जीवन की सीख दे रहा हो! टीजर देखकर कहा जा सकता है कि ‘अवतारः द लास्ट एयरबेंडर’ में धांसू एक्शन देखने को मिलेगा।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *