ODI World Cup 2023: पाकिस्तान के जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप से बाहर होने के बीच सरफराज अहमद की एक पुरानी मजेदार वीडियो हुई वायरल


पाकिस्तान अपने आखिरी लीग मुकाबले में इंग्लैंड का सामना 11 नवंबर को करेगी

Sarfaraz Ahmed and Babar Azam (Image Credit- Twitter X)
Sarfaraz Ahmed and Babar Azam (Image Credit- Twitter X)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत में जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल से बाहर होने की दहलीज पर एकदम खड़ी है या यूं कहें कि बाहर हो चुकी है, बस औपचारिक घोषणा होना बाकी है।

बता दें कि अगर पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की रेस में जगह बनानी है तो उसे 11 नवंबर, शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में होने वाले मैच में 275 रनों से जीत हासिल करनी होगी या तो विरोधी टीम से मिले टारगेट को 2.3 ओवर में हासिल करना होगा। जोकी टूर्नामेंट में औसत प्रदर्शन कर रही पाकिस्तान के लिए किसी सपने से कम नहीं हैं।

दूसरी ओर, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप से बाहर होने की खबरों के बीच टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वह पाकिस्तान टीम को लेकर बात कर रहे हैं।

बता दें कि यह वीडियो साल 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप की है, उस समय भी पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ एक असंभव सी जीत हासिल करनी थी। तो वहीं अब वर्ल्ड कप 2023 में एक बार फिर पाकिस्तान धर्मसंकट में फंस गई है।

देखें सरफराज अहमद की ये वायरल वीडियो

दूसरी ओर, जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में अगर हम आपको पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन के बारे में जानकारी दें तो बाबर एंड कंपनी अभी तक खेले गए 8 मैचों में सिर्फ 4 में ही जीत हासिल कर पाई है। और 8 मैचों बाद 8 अंको के साथ पाॅइंट टेबल में 5वें स्थान पर मौजूद है।

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड एक ऐसी टीम है जिसे भारत World Cup सेमीफाइनल में नहीं खेलना चाहेगा: Steve Harmison


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *