पाकिस्तान अपने आखिरी लीग मुकाबले में इंग्लैंड का सामना 11 नवंबर को करेगी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत में जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल से बाहर होने की दहलीज पर एकदम खड़ी है या यूं कहें कि बाहर हो चुकी है, बस औपचारिक घोषणा होना बाकी है।
बता दें कि अगर पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की रेस में जगह बनानी है तो उसे 11 नवंबर, शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में होने वाले मैच में 275 रनों से जीत हासिल करनी होगी या तो विरोधी टीम से मिले टारगेट को 2.3 ओवर में हासिल करना होगा। जोकी टूर्नामेंट में औसत प्रदर्शन कर रही पाकिस्तान के लिए किसी सपने से कम नहीं हैं।
दूसरी ओर, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप से बाहर होने की खबरों के बीच टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वह पाकिस्तान टीम को लेकर बात कर रहे हैं।
बता दें कि यह वीडियो साल 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप की है, उस समय भी पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ एक असंभव सी जीत हासिल करनी थी। तो वहीं अब वर्ल्ड कप 2023 में एक बार फिर पाकिस्तान धर्मसंकट में फंस गई है।
देखें सरफराज अहमद की ये वायरल वीडियो
WC 2019: Pakistan needed to defeat Bangladesh by 316 runs to qualify for the semis
WC 2023: Pakistan need to defeat England by 287 runs to qualify for the semis
Never change, Pakistan Cricket Team! Never change 🤦🏽♂️🤦🏽♂️ #CWC23 #NZvsSL pic.twitter.com/UL4LP9QO67
— Farid Khan (@_FaridKhan) November 9, 2023
दूसरी ओर, जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में अगर हम आपको पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन के बारे में जानकारी दें तो बाबर एंड कंपनी अभी तक खेले गए 8 मैचों में सिर्फ 4 में ही जीत हासिल कर पाई है। और 8 मैचों बाद 8 अंको के साथ पाॅइंट टेबल में 5वें स्थान पर मौजूद है।
ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड एक ऐसी टीम है जिसे भारत World Cup सेमीफाइनल में नहीं खेलना चाहेगा: Steve Harmison
ODI वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक सेमीफाइनल मैच खेलने वाली टॉप-5 टीमें-
वर्ल्ड कप में कभी शतक नहीं जड़ पाए ये 10 दिग्गज खिलाड़ी
वर्ल्ड कप 2023 के बाद कभी वनडे फॉर्मेट नहीं खेलेंगे ये स्टार खिलाड़ी
वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों सूची में शुमार हुए ट्रेंट बोल्ट
शाहीन अफरीदी को पछाड़ नंबर-1 ODI गेंदबाज बने सिराज, देखें टॉप-10 लिस्ट
बाबर आजम को पछाड़ नंबर-1 ODI बल्लेबाज बने शुभमन गिल, देखें टॉप-10 लिस्ट
सचिन तेंदुलकर के इन 3 रिकॉर्ड को कभी नहीं तोड़ पाएंगे विराट कोहली
5 बल्लेबाज जिन्होंने सबसे कम उम्र में लगाए हैं वर्ल्ड कप में शतक
ODI World Cup के इतिहास में इन भारतीय कप्तानों ने खेली है सर्वश्रेष्ठ पारी-
4 बल्लेबाज जिन्होंने जीत में लगाए हैं सर्वाधिक शतक