Jharkhand Breaking News LIVE: 1962, 1965 व 1971 के युद्धवीर देवराज तिवारी नहीं रहे, आज निकलेगी अंतिम यात्रा


रांची: बीआईटी मेसरा-लालपुर सेंटर के तत्वावधान में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में टीम लूज़र ने टीम हेपन्स को संघर्ष के बाद हराते हुए फाइनल जीत लिया. विजेता टीम के दीपक जेना ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. उसके इस बेहतरीन खेल के लिए मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया. आज के फाइनल मुकाबले में उपविजेता टीम के कप्तान निखिल आनंद, भवेश, आदित्य, गोविंद ने बेहतरीन प्रदर्शन से मैच को बहुत ही रोमांच बना दिया. विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए निदेशक डॉ वंदना भट्टाचार्य ने कहा कि आने वाले दिनों में खेल के अलावा अन्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. सहायक कुलसचिव सिद्धिकांत मिश्रा, खेल प्रभारी डॉ संदीप नाथ शाहदेव ने भी प्रतिभागियों को बधाई दी. इस आयोजन में शामिल डॉ संजय कुमार, डॉ अरुण कुमार सिंह, सोनी कुमारी, शांतनु कुमार, अजय कुमार, बिनोद कुमार, डॉ प्रशांत, अनामिका कुमारी, मनोज कुमार, शांतनु कुमार, डॉ जलेश्वर भगत, निखिल आनंद, अपूर्वा झा, आस्था मिश्रा समेत अन्य थे. टग ऑफ वॉर के विजेताओं को भी प्रस्तिपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *