बाबर आजम ने ‘क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है बोल’ सेमीफाइनल में पहुंचने का प्लान बताया


बाबर आजम ने पाकिस्तान के सेमीफाइनल क्वालिफिकेशन और नेट रन रेट को लेकर स्ट्रैटजी बता दी है. उन्होंने कहा कि अगर फखर जमान 20-30 ओवर खेलते हैं, तो…

babar azam discloses his plan on net run rate against england in last match

बाबर ने बताया कि फिलहाल उनका फोकस अगले मैच में है. (फोटो- ट्विटर)

pic
font-size

Small

Medium

Large

10 नवंबर 2023

Updated: 10 नवंबर 2023 19:51 IST

font-size

Small

Medium

Large

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के सेमीफाइनल मैचों से पहले नेट रन रेट को लेकर काफी चर्चा चल रही है. ब्रह्मांड के केंद्र की तरह इस चर्चा का केंद्र पाकिस्तान की टीम और उसका पाकिस्तान से होने वाला मैच है. और इस केंद्र का केंद्र है पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम. उन्होंने पाकिस्तान के सेमीफाइनल क्वालिफिकेशन और नेट रन रेट को लेकर स्ट्रैटजी बता दी है.

11 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाना वाला मैच पाकिस्तान का आखिरी मैच है. माने क्वालिफिकेशन के लिए आखिरी मौका. मैच से पहले प्रेस से बात करते हुए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है. उन्होंने बताया,

“हम टूर्नामेंट को हाई नोट पर खत्म करने की कोशिश करेंगे.”

रन रेट के गणित के बारे में बताते हुए बाबर ने कहा,

“हमारे पास रन रेट को लेकर प्लान है, हम उसे मैदान पर अमल करने की कोशिश करेंगे. हमने पहले 10 ओवर के लिए प्लान किया है. साथ ही उसके बाद क्या करना है उस पर भी प्लान किया है. अगर फखर जमान 20-30 ओवर खेलते हैं, तो हम अपने प्लान को पाने में सफल होंगे.”

बाबर ने बताया कि मैच में इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद रिजवान की भी अहम भूमिका है. पाकिस्तानी कप्तान ने पूर्व क्रिकेटरों द्वारा की गई टिप्पणी का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा,

“मेरे ऊपर कोई प्रेशर नहीं है. मैं टीम को पिछले तीन साल से लीड कर रहा हूं और परफॉर्म कर रहा हूं. टीवी पर बात कहना आसान है. जिन्हें मुझे सलाह देनी है वो मुझे फोन कर सलाह दे सकते हैं.”

बाबर ने बताया कि फिलहाल उनका फोकस अगले मैच पर है. वो कप्तानी के बारे में बाद में सोचेंगे.

पाकिस्तान को क्या करना होगा?                  

बता दें कि पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल की अपनी सीट पक्की करनी है तो उसे अपने आखिरी मैच में पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड को लगभग 287 रनों से हराना होगा. ये आंकड़ा क्रिकेट स्टैट्स पर नज़र रखने वाले मोहनदास मेनन ने दिया है. मेनन ने ये भी बताया कि अगर इंग्लैंड पहले बैटिंग करती है तो पाकिस्तान को 284 गेंद रहते मैच जीतना होगा. माने 16 गेंदों में टारगेट अचीव करना होगा.

मैच में अगर इंग्लैंड पहले बैटिंग करती है, और 300 रन तान देती है. तो पाकिस्तान को ये टारगेट 6 ओवर में चेज़ करना होगा. क्यों? क्योंकि ऐसा करने पर ही पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के नेट रन रेट से आगे निकल पाएगी. तो बात ये है कि 6 ओवर में होती हैं 36 गेंदें. हर गेंद पर भी अगर छक्का पड़े, तो रन बनेंगे 216. तो आप समझ लीजिए कि 36 गेंदों में 300 रनों का टारगेट कैसे चेज़ होगा!

(ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को भारत से सेमीफाइनल में हारने के लिए ये करना होगा…)

वीडियो: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन रजा पर गुस्साए मोहम्मद शमी ने ये कह दिया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *