सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस ने कलंदरा बनाकर की कार्रवाई
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। कार चालक बैरिकेड को बारापूला पर खींचकर ले जा रहा था। सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस ने कलंदरा बनाकर कानूनी कार्रवाई की है। पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी बैरिकेड को क्यों खींचकर ले जा रहा था।
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रही थी। इस वीडियो में दिखाई दे रहा था कि कार पुलिस बैरिकेड को घसीटते हुए ले जा रही है। उसने बैरिकेड को करीब 100 मीटर से अधिक तक घसीटा है। अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि एक वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ कलंदरा बनाया है और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए सनलाइट कॉलोनी पुलिस ने मामले की जांच की और पाया कि यह घटना बारापुला फ्लाईओवर पर हुई थी। अज्ञात कार चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई है।
वायरल वीडियो चार नवंबर का है। स्विफ्ट कार गुलाब सिंह पुत्र धारा सिंह निवासी ई-6/23, गली नंबर 6, दयालपुर दिल्ली के नाम पर है। अंबेडकर विद्यालय, बाग रानाप लोनी देहर गाजियाबाद यूपी निवासी गुलाब सिंह के नाम पर गाड़ी फाइनेंस कराई थी। इसके अलावा 23 नवंबर को उपरोक्त कार को एक अनुबंध के माध्यम से नोएडा निवासी मोहित चौधरी को सौंप दिया गया। मोहित टैक्सी सेवा चलाता है और तीन नवंबर को उक्त कार को नोएडा निवासी प्रत्यूष पुत्र मनोज कुमार द्वारा दो दिन के लिए किराए पर लिया था। रात 8 बजे प्रत्यूष गाड़ी चला रहा था और उसके साथ आदित्य नाम का शख्स भी था। प्रत्यूष का कहना है कि ये अनजाने में हुआ था। वह इंटीरियर डिजाइन के अंतिम वर्ष का छात्र है। प्रत्यूष को पकड़ कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।