चोरों ने गल्ले से दो लाख की नकदी और अन्य सामान पर भी हाथ किया साफ
सीसीटीवी कैमरे में कार समेत आरोपियों की तस्वीर कैद, पुलिस कर रही जांच
चोरों ने एक परचून की दुकान के शटर का ताला तोड़कर पांच लाख की रकम चोरी कर ली। दुकान से चोरी करते हुए कार सवार दो चोरों की फोटो दुकान के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। दुकान स्वामी की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित शेखपुरी निवासी अमित कुमार की माजरा गांव में परचून की दुकान है। बृहस्पतिवार रात चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। शुक्रवार सुबह वह दुकान खोलने के लिए घर से बाहर आए तो शटर के ताले टूटे देखे। उन्होंने दुकान के अंदर जाकर देखा तो सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था जबकि कीमती सामान गायब था।
उन्होंने गल्ला खोलकर देखा तो करीब दो लाख की नकदी भी गायब थी। दुकान स्वामी ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीसीटीवी कैमरों में एक चोर दुकान के गल्ले से नकदी और सामान चोरी करता कैद हो गया। दुकान के बाहर खड़ी एक कार में दोनों चोर सामान रखते कैद हो गए।
सीसीटीवी कैमरे में कार का नंबर भी दिखाई दे रहा है। स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दुकान से लाखों का सामान और नकदी चोरी हुई है। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि कार नंबर के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।
तौलिये में भरकर ले गए सिक्के
चोर गल्ले से नकदी और चोरी करने के साथ ही एक डिब्बे में रखे सिक्के भी तौलिये में भरकर ले गए। चोरों की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में साफ नजर आ रही है। वहीं, पुलिस को आशंका है कि चोरों ने पूरी रेकी कर चोरी को अंजाम दिया है।