संवाद न्यूज एजेंसी, उधमपुर
Updated Sat, 11 Nov 2023 12:47 AM IST
5,840 भक्त पंजीकरण के बाद भवन की ओर कर चुके थे प्रस्थान
कटड़ा । वैष्णो देवी के त्रिकुटा पर्वत सहित धर्मनगरी में वीरवार रात से शुरू हुई बारिश से स्थानीय लोगों सहित यात्रियों को सुबह शाम को बढ़ती ठंड का सामना करना पड़ रहा है। बारिश व तेज हवाओं के कारण मौसम खराब रहने के वाद हेलिकॉप्टर सेवा शुक्रवार को दिनभर प्रभावित रही। मगर अर्धकुंवारी से भवन के लिए बैटरी कार व भवन से भैरो घाटी के लिए रोपवे सेवा लगातार जारी रही। दूसरी ओर श्रद्धालुओं की संख्या में काफी गिरावट दर्ज की गई है।
भवन से मिली जानकारी के अनुसार बारिश के कारण हेलिकॉप्टर सेवा प्रभावित रही। मगर बैटरी कार व रोपवे सेवा सुचारू रही। मगर ठंड में बढ़ोतरी के बावजूद श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए भवन की ओर प्रस्थान करते रहे। पंजीकरण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार वीरवार को 9763 श्रद्धालुओं ने अपना पंजीकरण करवाकर भवन में प्राकृतिक पिंडियों के समक्ष नत्मस्तक होकर हाजिरी लगाई। शुक्रवार शाम 6 बजे तक 5,840 भक्त पंजीकरण के बाद भवन की ओर प्रस्थान का चुके थे। गौरतलव है कि हर किसी शहर व कस्बे में त्योहार के सीजन पर हर जगह लोगें की भीड़ रहती है। संवाद