– ट्रक में फंसी कार को 100 मीटर घसीटते ले गया ट्रक, करीब आधे घंटे जाम रहा हाइवे
पडरौना। तुर्कपट्टी के मधुरिया चौहान पट्टी के पास हाइवे पर शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे एआरटीओ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। ट्रक के अगले हिस्से में फंसकर कार करीब 100 मीटर तक घिसटती चली गई। कार में सवार दोनों व्यक्ति बाल-बाल बच गए। एआरटीओ के यहां पर रोजाना चेकिंग करते समय आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से नाराज गांव के लोग हाइवे जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को शांत कराकर आधे घंटे बाद जाम समाप्त कराया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह नौ बजे एआरटीओ टीम के साथ मधुरिया चौहान पट्टी के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक अनियंत्रित हाेकर गोरखपुर से गोपालगंज जा रही एक कार से भिड़ गया। इस भिड़ंत में ट्रक के अगले हिस्से में कार फंस कर करीब 100 मीटर दूर तक घसीटते हुए चला गया। जब तक वहां लोग पहुंचते उससे पहले ट्रक चालक सड़क पर ट्रक छोड़ भाग गया। हादसे में कार सवार आलोक कन्नौजिया व उनके साथी बाल-बाल बच गए। गांव के लोग एआरटीओ के कार्यप्रणाली को लेकर हाइवे जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे मधुरिया चौकी प्रभारी अवनीश सिंह ने लोगों को शांत कराकर आवागमन शुरू कराया। लोगों का आरोप था कि रोजाना एआरटीओ ने यहां पर वाहन खड़ी कर वाहनों की चेकिंग कर वसूली कर रहे है। एआरटीओ मोहम्मद अजीम ने कहा कि वाहन की जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक ट्रक कार से भिड़ गया था। लोगों की तरफ से लगाए जा रहे आरोप छूठे हैं।