सीवान27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सीवान|जिला क्रिकेट संघ सेशन 2023/24 का जिला क्रिकेट लीग का छठा मैच अनुभव क्रिकेट एकेडमी ने संघमित्रा क्रिकेट एकेडमी को 9 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर संघमित्रा टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में 19 ओवर में मात्र 58 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। संघमित्रा की तरफ से संजीत ने 18 रन का योगदान दिया। अनुभव की तरफ से सुजल ने 5 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अनुभव क्रिकेट एकेडमी 8 ओवर में 1 विकेट के पे ही 59 रन बना लिए। अनुभव के तरफ से समीर ने 21 रन नॉट आउट का और राहुल ने 15 का योगदान दिया, संघमित्रा के अभिषेक ने एक विकेट लिया। मैन ऑफ़ द मैच अनुभव क्रिकेट एकेडमी के सुजल यादव को दिया गया ।