बहरागोड़ा2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बहरागोड़ा। बहरागोड़ा स्टेडियम में बहरागोड़ा यंग ग्रुप की ओर से आयोजित दो दिवसीय शॉर्ट पिच क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बना पाटपुर सुपर किंग। जानकारी हो कि फाइनल पाटपुर सुपर किंग क्रिकेट टीम व वृंदावनपुर इंडियनस स्कूल के बीच खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते पाटपुर सुपर किंग ने 6 ओवर में 71 रन बनाए। वहीं वृंदावनपुर इंडियनस क्रिकेट टीम ने तीन विकेट में 60 रन ही बना पाई। इस मौके पर पुरस्कार वितरण सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी रंजीत चाटियाल उपस्थित थे।
विजेता टीम को मुख्य अतिथि रंजीत चाटियाल के हाथों से