Gwalior Crime News: टैक्सी चालक से की जहरखुरानी बेहोश कर कार ले गए बदमाश – Gwalior Crime News The miscreants took the taxi driver unconscious poisoned him and took the car


Gwalior Crime News:ग्वालियर में एक टैक्सी चालक के साथ जहरखुरानी का मामला सामने आया है। टैक्सी चालक को दो युवकों ने नशीली दवा मिलाकर खाना खिलाया। इसके बाद जब टैक्सी चालक बेहोश हो गया तो बदमाश कार चोरी कर भाग गए।

Publish Date: Sat, 11 Nov 2023 08:53 AM (IST)

Updated Date: Sat, 11 Nov 2023 08:53 AM (IST)

Gwalior Crime News: टैक्सी चालक से की जहरखुरानी बेहोश कर कार ले गए बदमाश

HighLights

  1. झांसी से बुकिंग कर लाए और यहां खाना खिलाकर कर दी वारदात
  2. पुलिस ने मामला दर्ज किया, कार मुरैना टोल पर निकलती दिखी है

Gwalior Crime News: ग्वालियर (नप्र)। ग्वालियर में एक टैक्सी चालक के साथ जहरखुरानी का मामला सामने आया है। टैक्सी चालक को दो युवकों ने नशीली दवा मिलाकर खाना खिलाया। इसके बाद जब टैक्सी चालक बेहोश हो गया तो बदमाश कार चोरी कर भाग गए। यह घटना गोला का मंदिर स्थित पिंटो पार्क इलाके की है। जब चालक को होश आया तब वह गोला का मंदिर थाने पहुंचा व शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपितों की तलाश चल रही है। मुरैना टोल पर कार निकलती दिखी है।

ग्वालियर में अस्पताल आने के लिए बुक की थी टैक्सी

उप्र के जालौन में रहने वाला वीर सिंह उप्र पुलिस में सिपाही है। उसकी पोस्टिंग डागोर थाने में है। उसकी कार किराये पर झांसी का रहने वाला नीरज राय चलाता है। नीरज कार लेकर झांसी के इलाइट चौराहे पर खड़ा था, तभी उसके पास दो युवक आए। इनमें से एक युवक बोला कि उसकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है। ग्वालियर के बिड़ला अस्पताल में डिलीवरी हुई है। ग्वालियर तक का 2500 रुपये किराया तय हुआ। इसके बाद दोनों कार में सवार हो गए। कार चालक इन्हें लेकर अस्पताल पहुंचा। दोनों अस्पताल के अंदर गए और दस मिनट बाद वापस आ गए। फिर चालक को पिंटो पार्क के पास ले गए। यहां उसे खाना खिलाया। खाने में नशीली दवा मिली हुई थी। जैसे ही उसने खाना खाया तो बेहोश हो गया। इसके बाद जब उसे होश आया तो मैदान में पड़ा था। वह थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना बताई। पुलिस ने एफआइआर दर्ज करने के बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। बदमाश कार मुरैना की तरफ ले गए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *