World Cup 2023: सेमीफाइनल में टीम इंडिया के पास बदला लेने का मौका, पुराने ज़ख़्मों पर लग सकता है मरहम


World Cup 2023 Semi-Final: विश्व कप 2023 समापन की ओर बढ़ रहा है. टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. पहला सेमीफाइनल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया टॉप पर है और अगर पाकिस्तान की ओर से किसी तरह का चमत्कार नहीं हुआ तो न्यूजीलैंड चौथे नंबर पर रहेगी. लिहाजा भारत के पास न्यूजीलैंड से पुराना हिसाब चुकाने का अच्छा मौका होगा.

दरअसल न्यूजीलैंड की टीम पॉइंट्स टेबल में फिलहाल चौथे नंबर पर है. उसने 9 मैच खेले हैं और 5 जीते हैं. उसके पास 10 पॉइंट्स हैं. पाकिस्तान ने 8 मैच खेले हैं और उसके पास 8 पॉइंट्स हैं. पाकिस्तान का आखिरी मुकाबला इंग्लैंड से है. उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन जैसा है. अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो इंग्लैंड को बहुत ही बड़े अंतर से हराना होगा और नेट रन रेट न्यूजीलैंड से ज्यादा करना होगा. इस हिसाब से किसी तरह का चमत्कार नहीं हुआ तो सेमीफाइनल में भारत का न्यूजीलैंड से मुकाबला होगा.

भारत को न्यूजीलैंड ने बहुत गहरे जख्म दिए हैं. टीम इंडिया ने विश्व कप 2019 का सेमीफाइनल मैच मैनचेस्टर में खेला था. न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को हरा दिया था. लेकिन इस बार टीम इंडिया काफी मजबूत है. भारत ने न्यूजीलैंड को इस विश्व कप के एक मैच में 4 विकेट से हरा दिया था. टीम इंडिया के लगभग सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं.

गौरतलब है कि इस विश्व कप में विराट कोहली ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. कोहली ने 8 मैचों में 543 रन बनाए हैं. उन्होंने 2 शतक भी लगाए हैं. हालांकि इस विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड क्विंटन डि कॉक के नाम दर्ज है. उन्होंने 9 मैचों में 4 शतक लगाए हैं. रचिन रवींद्र ने 9 मैचों में 3 शतक लगाए हैं.

यह भी पढ़ें : AUS vs BAN: पुणे में है ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टक्कर, जानें पिच रिपोर्ट और पॉसिबल प्लेइंग-11


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *