Sitapur News: धनतेरस पर ऑटोमोबाइल बाजार में बूम, 46 करोड़ का कारोबार


खैराबाद/सीतापुर। धनतेरस का दिन ऑटोमोबाइल बाजार के लिए बेहद शुभ रहा। एक दिन में 4,180 वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री हुई। इनमें चार हजार बाइकें और 180 चार पहिया वाहन शामिल हैं। जिले में हीरो ने तीन हजार बाइक जबकि मारुति कंपनी ने 100 चार पहिया वाहनों की बिक्री की। एक दिन में जिले के ऑटो मोबाइल सेक्टर में करीब 46 करोड़ का कारोबार हुआ।

ऑटोमोबाइल बाजार में इस धनतेरस जमकर धन वर्षा हुई। कार बाजार ने 18 करोड़ जबकि दोपहिया बाजार में 28 करोड़ का कारोबार हुआ है। कार बाजार की बात करें तो मारुति कांसेप्ट कार ने इस बार वाहनों की बिक्री का शतक लगाया है। कांसेप्ट कार्स के जीएम सचिन शुक्ल ने बताया कि धनतेरस पर 100 गाड़ियों की डिलीवरी की गई है। करीब 10 करोड़ का कारोबार हुआ है। इसी तरह महेंद्रा शोरूम के जीएम वामिक खान ने बताया कि 50 वाहनों की बिक्री हुई है। लगभग पांच करोड़ का व्यापार धनतेरस पर किया गया है। वहीं, हुंडई शोरूम के जीएम मो. नदीम अली ने बताया 30 गाड़ियों की डिलीवरी से लगभग तीन करोड़ का कारोबार धनतेरस पर किया है।

अर्टिगा की पांच माह से वेटिंग

मारुति की अर्टिगा कार की काफी डिमांड है। बुकिंग के चार से पांच माह बाद भी ग्राहकों को डिलीवरी नहीं मिल पा रही है। मारुति कंपनी के शोरूम प्रबंधक सचिन शुक्ल बताते हैं, कि कई ग्राहक धनतेरस पर अर्टिगा कार खरीदना चाहते थे, जिन्हें मायूस होना पड़ा। उन्होंने बताया इसकी बुकिंग के बाद कई महीनों की वेटिंग चल रही है। जिनका नंबर आ रहा है, उन्हें कार मिल रही है।

चार हजार बाइकों की हुई बिक्री

सीतापुर में दोपहिया वाहन बाजार ने इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। धनतेरस पर चार हजार बाइकों की बिक्री हुई है। इसमें करीब 74 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी हीरो कंपनी की है। हीरो शोरूम के मालिक डॉ. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जिले में उनके शोरूम से तीन हजार बाइकें बिकी हैं। जबकि अनुमान के मुताबिक एक हजार बाइकें अन्य शोरूम से की बिकी हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *