माध्यमिक विद्यालय जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता बनी भाटपार रानी तहसील की टीम।स्रोत विद
– 67 वीं जनपदीय विद्यालयी 14 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता बीआरडी इंटर कॉलेज में संपन्न
संवाद न्यूज एजेंसी
देवरिया। बीआरडी इंटर काॅलेज में 67 वीं जनपदीय विद्यालयी 14 वर्षीय बालक क्रिकेट प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हुई। इसमें भाटपाररानी तहसील की टीम चैंपियन बनीं। कॉलेज ग्राउंड पर मुख्य अतिथि कर्नल संदीप सिंह व विशिष्ट अतिथि रोहित नंदन ने इसका शुभारंभ किया। भाटपाररानी तहसील और नगर क्षेत्र की टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया।
टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भाटपाररानी तहसील ने निर्धारित 12 ओवर में नौ विकेट खोकर 90 रन बनाए। जवाब में उतरी नगर क्षेत्र की पूरी टीम 10 ओवर में मात्र 60 रन बनाकर आल आउट हो गई। भाटपाररानी ने 30 रन से मैच जीतकर जिला चैंपियन बना। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भाटपाररानी के अंकित यादव को मिला। प्रतियोगिता के संयोजक प्रधानाचार्य रमेश सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को पदक दिया गया।
इस दौरान क्रीड़ा प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, कॉलेज के पूर्व क्रीड़ा प्रभारी शिवेंद्र तिवारी, विपिन बिहारी चंद्र यादव, प्रभात रंजन मणि त्रिपाठी, धीरेंद्र सिंह, सत्यम मिश्रा, शैलेंद्र सैनी आदि उपस्थित रहे।