गुमला12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गुमला| अभी त्योहारों में मिठाई की मांग बढ़ गई है। दुकानों में भीड़ लगी है। दूध-पनीर व मिठाई की गुणवत्ता से खिलवाड़ से इनकार नहीं िकया जा सकता है। मांग के अनुरूप उत्पादन भी नहीं है। ऐसे में त्योहारों के मौसम में मांग बढ़ने से मिलावटखोरी बढ़ जाती है। लेकिन फूड सेफ्टी विभाग इस बार चौकस है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी लव गुप्ता ने बताया कि 12-13 सैंपल नामकुम लैब भेजा गया है। अभी रिपोर्ट नहीं आई है। उधर विभाग तो दुकानों से जांच के लिए सैंपल भी लेता है, लेकिन जब तक रिपोर्ट आएगी।
तब तक मिलावट वाली मिठाई व खाद्य पदार्थ का सेवन लोग कर चुके