इस ‘जेल’ की बैरक है बड़ी खास, यहां कैद होने के बाद मिलता है स्वादिष्ट खाना, शौकीनों की लगती है भीड़


अंजू प्रजापति/रामपुरःरामपुर जिला जितना ऐतिहासिक है उतने ही रोचक यहां के बाजार और उनमें बनाई गई दुकानें भी खूबियों एवं विशेषताओं से सुसज्जित है. वहीं यहां फूड पैराडाइज नामक एक ऐसी दुकान है. जो रेस्टोरेंट के रूप में है. जिसमें कस्टमर को अनोखेपन का अहसास एवं स्वादिष्ट फास्ट फूड का बेहतरीन स्वाद चखने को मिल रहा है.

सोचिए अगर आप एक ऐसी जेल में जाएं, जिसकी बैरक में बैठने से आपको मजा आए और साथ ही मनपसंद खाने को मिले तो क्या आप जाएंगे?जी हांरामपुर के तोपखाना रोड पीपल तोला मिस्टन गंज में बना यह अनोखा रेस्टोरेंट जिसमें जेल के बने बैरक में लोगों को बेहद मजा और लजीज जायके का स्वाद भी मिल रहा है. जिसकी खूबसूरती की चर्चा हर तरफ है.

आकर्षित करने के लिए नए-नए आइडिया
बताते चले कि यहां आने वाले ग्राहकों के बैठने के लिए कुल छह बैरक बनाई गई है.यहां ग्राहक को बैरक में बंद होने के बाद बिल्कुल जेल जैसा अहसास होता है. साथ ही जेल की बैरक में फोटोशूट का कोई भी अलग चार्ज नहीं लिया जाता है. फूड पैराडाईज रेस्टोरेंट के मैनेजर मोहम्मद फरमान के मुताबिक वह ग्राहक को आकर्षित करने के लिए नए-नए आइडिया लेकर आते हैं.

हफ्ते के सातों दिन खुला रहता है रेस्टोरेंट
कुछ इसी सोच को अपनाते हुए फरमान और उनके भाई ने अनूठा प्रयास किया. उन्होंने अपने रेस्टोरेंट को जेल के बैरक की लुक दी है. जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. साथ ही वह यहां आने वाले ग्राहकों को लजीज स्वादिष्ट फास्ट फूड भी परोसते हैं. रेस्टोरेंट के खुलने का समय सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 11:00 बजे तक का है. यह हफ्ते के सातों दिन खुला रहता है.

.

FIRST PUBLISHED : November 12, 2023, 13:21 IST


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *