Watch: खराब प्रदर्शन के बाद पाक क्रिकेट बोर्ड पर जमकर बरसे रमीज राजा, बोले- पाकिस्तान क्रिकेट की मां-बहन एक कर रहे…


Ramiz Raja On PCB: पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गई. इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच गंवाने के बाद बाबर आज़म की अगुवाई वाली पाकिस्तान टूर्नामेंट से आधिकारिक तौर पर बाहर हुई. विश्व कप में पाकिस्तान की ओर से बेहद ही खराब प्रदर्शन देखने को मिला. तमाम पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने टीम के खराब प्रदर्शन के लिए बाबर आज़म को ज़िम्मेदार ठहराया. अब टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रमीज़ राजा काफी गुस्से में दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मां-बहन कर रहे हैं. 

हालांकि रमीज राजा ने कप्तान बाबर आज़म को सपोर्ट किया. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं तो इसमें बाबर आज़म क्या कर सकता है. पूर्व पाक खिलाड़ी ने अपने यूट्यूब चैनल ‘रमीज़ स्पीक्स’ इस बारे में बात की. रमीज राजा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और सिस्टम पर काफी गुस्सा दिखाते हुए नज़र आए. 

वीडियो की शुरुआत में उन्होंने कहा, “जब नई गेंद से आप आउट नहीं करेंगे, जब आप महंगे साबित होते जाएंगे, तो बाबर आज़म का खाक कप्तानी करेंगे. फिर से कुछ क्रिकेटर्स को बुलाकर मजमा लगा लेंगे और कहेंगे कि आप बताएं कि क्रिकेट कैसे ठीक करें, तो आपको क्रिकेट बोर्ड में क्यों लगाया? इनका काम सिर्फ ये है कि एक हडल करके कप्तान बदल दें, कोचिंग स्टाफ बदल दें, समझेंगे कि हमने बहुच बड़ा स्टेप ले लिया और अब सब चीज़ें ठीक हो जाएंगी. ये गलतफहमी में हैं.”

पूर्व पाक क्रिकेटर ने आगे कहा, “जब तक आपको क्रिकेट से इश्क नहीं होगा, आपके अंदर पैशन नहीं होगा, तब तक पाकिस्तान का क्रिकेट एक इंच ठीक नहीं हो सकता है. आपको खुद को बदलना है. इस तरह से खबरें लीक करते हैं न, पाकिस्तान क्रिकेट की मां-बहन एक कर रहे हैं, वो आपने बंद करना है. फिर उसके बाद क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आज़म की बातचीत लीक कर दी. जो चीफ सिलेक्टर हैं, उन्होंने बाबर और रिज़वान के खिलाफ कितना ज़हर उगला हुआ है.”

पूर्व पाक खिलाड़ी ने आगे कहा, “क्रिकेट ने कोई नया मोड़ लेना है, तो क्या हम 70 साल के ऐसे बंदे के साथ लेंगे, जिसे सिलेक्शन की अलीफ-बे पता नहीं है. पाकिस्तान की क्लब क्रिकेट कोलैप्स कर चुकी है. वहां जो सिखाने वाले लोग हैं, वो बड़े बेसिक हैं, वो सियासत करते हैं. न आप स्पाइक्स पहनकर बॉलिंग कर सकते हैं और न ही फील्डिंग कर सकते हैं क्लब के मैच में. वीकेंड में क्लब का ग्राउंड कंपनी को दे दिया जाता है, जो टेनिस क्रिकेट खेलते हैं, इसलिए क्योंकि क्लब को पैसे मिल जाते हैं. सारा सिस्टम और सबसे पहले क्रिकेट बोर्ड को ठीक होना है.”

ये भी पढ़ें…

Dua Lipa: वर्ल्ड कप क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी दुआ लिपा! ICC और BCCI ने क्या कहा?


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *