Bihar: फूड प्वाइजनिंग की वजह से दो बच्चों की मौत, पांच की हालत गंभीर; बेगूसराय का मामला


Bihar Begusarai: Two children died due to food poisoning, condition of five is critical

अस्पताल में भर्ती बच्चे
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के बेगूसराय में त्योहारी मौसम में एक बड़ा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां फूड प्वाइजनिंग की वजह से दो मासूम बच्चे की मौत हो गई है। वहीं, पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनका तेघड़ा अनुमंडलीय अस्पताल सहित विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के पकठौल पंचायत की है। 

जानकारी के अनुसार, पकठौल गांव में शुक्रवार को बीजो तांती के बेटे का मुंडन संस्कार हुआ था। उसी का रात्रि में भोज किया गया और इसी भोज का खाना सत्तो तांती घर में आया, जहां सत्तो तांती के बच्चों ने उस खाना को खाया। खाना खाने के बाद देर रात से ही राजू कुमार, आयुषी कुमारी, खुशबू कुमारी ,नैना कुमारी एवं अन्य बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। 

इन सभी का इलाज विभिन्न जगहों पर किया जा रहा है। वहीं, गायत्री कुमारी की मौत हो चुकी है। हालांकि, पकठौल के मुखिया पंकज कुमार ने एक और बच्ची के मौत की जानकारी दी है, लेकिन प्रशासनिक स्तर से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *