Worlds First Junk Food Law: कोलंबिया में कई वर्षों से जंक फूड को लेकर एक सख्त कानून बनाने को लेकर पिछले कई वर्षों से अभियान चलाया जा रहा था। अब सरकार ने जंक फूड को लेकर एक कानून बना दिया है। इस रिपोर्ट में पढ़िए कि इस कानून के तहत सरकार कौन सा कदम उठाने जा रही है?
Colombia Introduces World’s First Junk Food Law: आज पूरे देश में दिवाली मनाई जा रही है। लेकिन दिवाली का उत्सव मनाने के साथ ही लोग जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों यानी डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और थायराइड आदि से पीड़ित लोग पिछले दो सप्ताह से यह सोच रहें कि हेल्दी दिवाली कैसे मनाई जाए? शायद जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों से त्रस्त होकर ही कोलंबिया ने अपने लोगों को बचाने के लिए जंक फूड कानून वाला विधेयक पास कर दिया है। कोलंबिया इस तरह का कानून बनाने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। जाहिर सी बात है कि यह कानून दूसरे देशों के लिए नजीर बन गया और वे इससे प्रेरणा लेकर अपने-अपने यहां कानून बना सकते हैं।