फतेहपुर। नशेबाज कार सवारों ने शनिवार रात छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया। छात्रा की चीख सुनकर नर्सिंग होम संचालक भाई व अन्य कर्मचारी पहुंचे। कार सवारों ने शराब की बोतल से कर्मियों पर हमला किया और भाग निकले। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस कार हटाने पर मामूली विवाद होना और बाद में समझौता होने की बात कह रही है।
हथगाम थानाक्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में संचालित नर्सिंग होम का संचालक है। उसकी बहन नर्सिंग होम के पास ही किराये पर रहकर पढ़ाई करती है। वह रात को भाई से मिलने नर्सिंग होम जा रही थी। आरोप है कि रास्ते में कार सवार तीन-चार युवक खड़े थे। उन्होंने छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया। उसके शोर मचाने पर नर्सिंग होम से भाई और कर्मचारी पहुंचे। विरोध करने पर कार सवारों ने शराब की बोतल से नर्सिंग होम कर्मियों पर हमला किया।
सूचना पर चौकी प्रभारी बृजेश यादव पहुंचे। चौकी प्रभारी ने बताया कि गाड़ी हटाने को लेकर विवाद हुआ है। विवाद के बाद दोनों पक्षों ने समझौता किया है। कोतवाल एसबी सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मामूली विवाद हुआ है। छेड़खानी की बात सामने नहीं आई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।