वनडे विश्व कप 2023: नीदरलैंड क्रिकेट टीम के लिए प्रदर्शन के लिहाज से कैसा रहा टूर्नामेंट?


वनडे विश्व कप 2023: नीदरलैंड क्रिकेट टीम के लिए प्रदर्शन के लिहाज से कैसा रहा टूर्नामेंट? 



खेलकूद
1 मिनट में पढ़ें

Nov 12, 2023

09:34 pm

नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने इस विश्व कप में अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया (तस्वीर: एक्स/@KNCBcricket)

भारत में आयोजित हो रहा वनडे विश्व कप 2023 अपने समापन की ओर है।

इस टूर्नामेंट में कुछ टीमों ने अपने प्रदर्शन से पूरी तरह से हैरान किया। कुछ ने बेहद अच्छा खेल दिखाया तो कुछ ने बुरी तरह से निराश किया।

नीदरलैंड क्रिकेट टीम उन्हीं टीमों में से एक रही जिसने अपने प्रदर्शन से फैंस को काफी निराश किया।

आइए विश्व कप में नीदरलैंड के सफर पर नजर डालते हैं।

नीदरलैंड ने 9 में 7 मुकाबले हारे 

डच टीम ने वनडे विश्व कप 2023 में अपने अभियान के दौरान कुल 9 मुकाबले खेले।

इस दौरान टीम केवल 2 मैच ही जीत पाई और उसे 7 मैचों में बुरी तरह से हार झेलनी पड़ी।

अंक तालिका में 10 टीमों के बीच नीदरलैंड -1.825 की साधारण नेट रन रेट के साथ केवल 4 अंक ही बटोर पाई।

वनडे विश्व कप से पहले नीदरलैंड ने भारतीय पिचों पर काफी अभ्यास किया था, लेकिन वह सब बेकार गया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली 309 रन से सबसे बड़ी हार 

टूर्नामेंट के दौरान नीदरलैंड को रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ मिली।

टूर्नामेंट के 24वें और टीम के 5वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रन के भारी अंतर से हराया था।

कंगारूओं ने पहले खेलते हुए 399/8 रन बनाए थे, जवाब में नीदरलैंड 21 ओवर में 90 रन पर ढेर हो गई।

नीदरलैंड को विकेटों के लिहाज से सबसे बड़ी हार अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (7 विकेट) के खिलाफ मिली थी।

दक्षिण अफ्रीका को हराकर किया बड़ा उलटफेर 

नीदरलैंड टीम इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ एक बड़ा उलटफेर करने में कामयाब रही।

यह उलटफेर ही उसका इस टूर्नामेंट में सबसे यादगार लम्हा बना जिसे वह सहेजकर रखना चाहेंगे।

टूर्नामेंट के 15वें मैच में नीदरलैंड ने पहले खेलकर 245/8 रन बनाए थे। इसके बाद उसने प्रोटियाज को 42.5 ओवर में 207 रन पर ऑलआउट करते हुए मैच 38 रन से जीत लिया था।

नीदरलैंड ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 87 रन से हराया था।

क्वालीफायर्स में दमदार प्रदर्शन कर जगाई थी उम्मीद, विश्व कप में किया निराश 

नीदरलैंड टीम से विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद इसलिए थी क्योंकि उसने क्वालीफायर्स मुकाबलों में काफी शानदार प्रदर्शन किया था।

क्वालीफायर्स मुकाबलों में नीदरलैंड ने अपने से कहीं अधिक मजबूत टीम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को भी हराया था।

वेस्टइंडीज इस विश्व कप में भाग नहीं ले पाया इसका बड़ा जिम्मेदार नीदरलैंड है।

नीदरलैंड ने क्वालीफायर्स टूर्नामेंट में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ फाइनल खेला था जिसमें उसे हार मिली थी।

टूर्नामेंट में नीदरलैंड के शीर्ष प्रदर्शनकर्ता 

नीदरलैंड की ओर से टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने में साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट सबसे आगे रहे।

उन्होंने 8 मैचों में 37.50 की औसत और 66.66 की स्ट्राइक रेट से 300 रन बनाए।

नीदरलैंड की ओर से गेंदबाजी में बास डी लीडे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

लीडे ने 9 मैचों में 30.43 की औसत और 7.26 की इकॉनमी से 16 विकेट लिए। इस टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 62 रन देकर 4 विकेट लेना रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *